मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर) के अवसर पर मड़ियांव गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में मानवाधिकार पर एक संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में डॉ एस मोहसिन रज़ा ने लीगल एड क्लिनिक के उद्देश्यों के साथ मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी।
लीगल एड क्लिनिक सयोंजक व एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने मानवाधिकार की परिभाषा, यूनाइटेड नेशन डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स 1948 पर चर्चा की साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया और उसके मुख्य प्रावधानों पर चर्चा भी की।
एक्स्टेंशन एक्टीविटी कमेटी इंचार्ज डॉ छत्रपाल ने मानवाधिकार को मूल भूत अधिकारों के साथ संवैधानिक परिपेक्ष्य में बात की। डॉ प्रबोध कुमार गर्ग ने समाज में हो रहे नित मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके उपायों साथ ही शिकायत कैसे दर्ज की जय उन पहलुओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विधि एवं एनएसएस की छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया।
बता दें कि यह आयोजन लीगल एड क्लिनिक, एक्स्टेंशन एक्टीविटी कमेटी व राष्ट्रीय सेवा योजना, शिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान हुआ।