ख़बरें सी.एम.एस. से
लखनऊ, 9 दिसम्बर। सी.एम.एस, गोमती नगर के छात्रों ने ‘पर्यावरण जागरूकता मार्च’ निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस विशाल मार्च द्वारा छात्रों ने दिन-प्रतिदिन खराब हो रहे पर्यावरण को लेकर जन-मानस को आगाह भी किया। छात्रों का यह मार्च आज प्रातः गोमती नगर स्थित विद्यालय परिसर से लोहिया पार्क तक निकाला, जहाँ छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर पर्यावरण संवर्धन का अलख जगाया।
प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि पर्यावरण की प्रमुख समस्या मनुष्य के लालच, उदासीनता तथा लापरवाही के कारण उपजी है। यह समस्या किसी तकनीक से नहीं बल्कि हमारे स्वभाव में बदलाव लाकर दूर की जा सकती है।
पोस्टर-बैनर के माध्यम से छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ‘वन प्लेनेट वन चेन्ज’ को दर्शाया और जनमानस को बेवजह गाड़ी का हार्न न बजाना, जरूरत न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करना, पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग न करना, किसी भी तरह का कचरा नदी या तालाब में न फेंकना, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के विभिन्न तौर-तरीकों द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भीड़
लखनऊ, 9 दिसम्बर। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रही तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ के तीसरे व अन्तिम दिन आज चन्द्रयान की ऐतिहासिक उपलब्धि व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की गौरवगाथा से प्रेरणा लेने आज भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक सभी शामिल रहे। इस प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी में छात्रों ने चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट समेत विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडलों का दीदार किया एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों से रूबरू हुए। विदित हो कि इस स्पेस प्रदर्शनी का आयोजन सी.एम.एस, कानपुर रोड कैम्पस एवं स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसम्बर तक किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विकास को नजदीक से देखा। प्रदर्शनी को सरल भाषा में दर्शकों को समझाने के लिए छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था, जिन्होंने छात्रों व अन्य दर्शकों को रॉकेट प्रक्षेपण व अन्य तकनीकी बारीकियों की पूरी प्रक्रिया समझाई एवं उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।
लखनऊ से पधारे विद्यालयों में एक्सेलिया स्कूल, न्यू एरा गर्ल्स इंटर कालेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कालेज, डीपीएस अकादमी, इटौंजा, श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज, गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कालेज, आलमबाग, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सीतापुर रोड, के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा, थाईलैण्ड समेत देश के विभिन्न प्रान्तों जैसे आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में पधारे छात्रों व शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ग्रहण की।
1 Comment
A formidable share, I simply given this onto a colleague who was doing a little bit analysis on this. And he in actual fact purchased me breakfast as a result of I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the deal with! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I really feel strongly about it and love studying more on this topic. If doable, as you grow to be experience, would you mind updating your blog with more particulars? It is extremely helpful for me. Big thumb up for this weblog submit!