ख़बरें सी.एम.एस. से
लखनऊ, 10 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने यूपी स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप-2024 में दो गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस के छात्र समर्थ प्रताप सिंह एवं अध्यान जायसवाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है जबकि प्रांजल श्रीवास्तव व तेजस सिंह ने सिल्वर मेडल एवं जायना भाटिया ने ब्रांज मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।
इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से छात्रों ने भाग लिया था कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से यह ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप जीत ली है। प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. की शिक्षिकाएँ बनी विजेता
लखनऊ, 10 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर की पाँच शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन शिक्षिकाओं में सुश्री सोमा चन्द्रा, सुश्री नीतू सापरा, सुश्री मुनमुन चौधरी, सुश्री शेफाली पाण्डेय एवं सुश्री रश्मि अस्थाना शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया था। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी है।
‘ओपेन डे समारोह’ में छात्रों ने दिखाया जलवा
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस में ‘ओपेन डे समारोह’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छात्रों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों ने मिलकर मनाया। प्रो. किंगडन ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को समाज का प्रकाश बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।
खेल-खेल में मोण्टसरी शिक्षा प्रणाली से बच्चों को पढ़ाना एवं कम्प्यूटर पर नर्सरी राइम व कहानियों द्वारा जीवन मूल्यों की शिक्षा देना आदि रोचक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
सी.एम.एस. में रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस में नवनिर्मित विश्व स्तरीय ‘रोबोटिक्स लैब’ का उद्घाटन संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी एवं प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने रोबोटिक्स लैब का अवलोकन किया एवं छात्रों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।