लखनऊ, 22 सितम्बर 2021 : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अधिवेशन/ निर्वाचन में, निर्वाचन अधिकारी के रूप में अजय सिंह अध्यक्ष काकोरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार मंत्री काकोरी एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक फहीम बेग जिला कोषाध्यक्ष एवं मंत्री मलिहाबाद की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक नामांकन प्रक्रिया विकासखंड सरोजनी नगर में शुरू हुयी, जिसमें अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद हेतु केवल एक एक नामांकन दाखिल हुआ इसके अतिरिक्त कोई नामांकन प्राप्त न होने के कारण अध्यक्ष पद हेतु सुधांशु मोहन, मंत्री पद हेतु धीरेन्द्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद जगत नारायण जी निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घोषित किये गये।
इस अवसर पर संरक्षक के रूप में जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह और प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती वन्दना सक्सेना अधिवेशन में उपस्थित रहे। विकासखंड सरोजनी नगर की एकजुटता के कारण उक्त निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। इस निर्वाचन में लगभग 400 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
निर्वाचन निर्विरोध घोषित होने के पश्चात अधिवेशन को प्रदीप पांडेय, कुंदन कुमार ओमप्रकाश कुशवाहा, सत्यपाल, नीलम मिश्रा, अरविंद तिवारी शैलेंद्र सिंह , अनुराधा मिश्रा, संगीता सिंह, हेमलता सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने संबोधित किया तथा आगामी कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के कार्यक्रम 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली, 28 अक्टूबर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं 30 नवंबर इको गार्डन में महारैली करने हेतु अपनी एकजुटता भी प्रदर्शित की।