लखनऊ, 29 अगस्त, 2021: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ के जिलाध्यक्ष जिला मंत्री व जिला कोषाध्यक्ष का निर्वाचन 87/9 “शिक्षक भवन” रिसालदार पार्क लाल कुआं लखनऊ में आज निर्वाचन अधिकारी बृजेश पांडे (मंडल अध्यक्ष लखनऊ) व पर्यवेक्षक रविंद्र दीक्षित (प्रदेशीय मंत्री) के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें नामांकन हेतु निर्धारित समय 9:00 बजे से 10:00 के मध्य अध्यक्ष मंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक नामांकन दाखिल किया गया।
नामांकन पत्रों की जांच में सभी तीनों नामांकन पत्र वैध पाए गए जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुधांशु मोहन को जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को जिला मंत्री व फहीम बेग को जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।