- बेसिक शिक्षा मंत्री और महानिदेशक स्कूली शिक्षा को ज्ञापन सौंपा
- प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने तत्काल कदम उठाने की मांग की
लखनऊ 22 सितंबर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने शिक्षको के स्थानांतरण और पदोन्नति सहित अन्य समस्याओं को लेकर महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा।
श्री पांडेय ने महानिदेशक विजय किरन आनंद को बताया कि शिक्षको के अंतर जनपदीय, जनपद के अंदर व पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया काफी दिनों से लटकी हुई है। जनपद के अंदर स्थानांतरण समायोजन के लिए निर्देश जारी हुए परंतु अभी तक शिक्षको का जनपद के अंदर स्थानांतर संबधी कार्यवाही नही शुरू हुई है।
उन्होंने बताया कि कई बार शिक्षको की पद्दोन्नती के लिए अवगत कराया गया, लेकिन शिक्षको की पदोन्नति की प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हो पाई है। नतीजे में शिक्षक बहुत उद्वेलित हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने शिक्षको की समस्याओं से जुड़ा 24 सूत्री मांग पत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को देकर समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की।