लखनऊ, 07 अक्टूबर 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क, लाल कुआं, लखनऊ पर डाक्टर दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी कई मांगों यथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा, अंतरर्जनपदीय एवं अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की समाप्ति एवं पूरे वर्ष पारस्परिक स्थानांतरण आदि को लेकर काफी समय से आंदोलनरत है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षकों ने अपने -अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौपा ब्लॉक व जिले पर धरना दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया परंतु किसी भी अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कोई भी प्रयास नहीं किया गया जिससे शिक्षक आहत है। उन्होंने कहा कि परंतु सरकार द्वारा इस संदर्भ में कोई पहल न होने के कारण संघ द्वारा अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिनांक 9 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ पर धरना दिया जाएगा।
महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षकों को प्राप्त कई सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21, धारा 18 एवं धारा 12 को समाप्त करके शिक्षकों को बंधुआ एवं प्रबंध तंत्र का गुलाम बनाने की तैयारी चल रही है। शिक्षक इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा ।
बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री श्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री कृष्णानंद राय, संगठन मंत्री श्री सुधांशु मोहन माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आर पी मिश्रा, प्रदेशीय मन्त्री डॉ आर के त्रिवेदी जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला मन्त्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।