लखनऊ। दवावों की फ़ास्ट डिलीवरी के अब नयी टेक्निक का सहारा लिया जायेगा। जिसके लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी जो 120 किमी की रफ्तार से दवाएं पहुंचाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ड्रोन अब जल्द ही दवाओं की फास्ट डिलीवरी करते नजर आएंगे। तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेक ईगल के प्रतिष्ठान में सजे लाइट वेट वर्टिप्लेन एक्स 3 ड्रोन का प्रयोग उद्योगों में पैकेज डिलीवरी के लिए भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार कंपनी के प्रतिनिधि गौरव ने बताया कि स्टॉल में सजा ड्रोन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कोई भी पैकेज आसानी से डिलिवर कर सकता है। इसके पे लोड बॉक्स में एक बार में दवा, एक परिवार का खाना, दस से अधिक मोबाइल फोन समेत अन्य पैकेज आसानी से रखकर डिलीवर किया जा सकता है। ड्रोन की तरह मेक इन इंडिया के तहत तैयार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कई उत्पाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में आकर्षण का केंद्र रहे।
रोबोट संभालेगा गोदाम का काम: सतीश कुमार शुक्ला
एडवर्ब टेक्नोलॉजी के को फाउंडर सतीश कुमार शुक्ला ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक रोबोट तैयार किया है, जो गोदामों में रैकिंग से लेकर पैकिंग का काम संभालेगा। सात से आठ लाख रुपये की कीमत के इस रोबोट की सेवाएं कई नामी प्रतिष्ठान ले रहे हैं। अब इसका व्यापक प्रयोग दिखेगा। यह रोबोट हाईस्किल्ड रोजगार के अवसर भी क्रिएट करेगा। जिससे योग्य लोगों को अच्छे पैकेज पर नौकरी के अवसर मिलेंगे।