लखनऊ, 03 जून : लखनऊ में खेले गए टेक्ट्रो बेबी लीग ब्लू क्यूब्स के छह महीने के टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ। इस रोमांचक फाइनल में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई। इस दौरान अंडर-14 श्रेणी में बीएफए ने शानदार जीत दर्ज की। अंडर-12 श्रेणी में डिवाइन फुटबॉल अकादमी ने बाज़ी मारी। अंडर-10 श्रेणी में फीनिक्स फुटबॉल अकादमी विजेता रही और अंडर-8 श्रेणी में टीएफए एलीट ने खिताब जीता।
इस फाइनल का आयोजन लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक ने किया और सभी विजेता टीमों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी !
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सपन राय जी पूर्व डायरेक्टर साई , कन्हैया लाल सचिव जिला फुटबाल संघ , पान सिंह सर्विसेज प्लेयर उपस्थित रहे।