लखनऊ में जूम एप के माध्यम से हुई बैठक में घोषित किए गए परिणाम
लखनऊ, 13 नवम्बर 2021: हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की लखनऊ स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में जूम एप के द्वारा शनिवार को हुई बैठक में रिक्त पदों पर पूर्व में हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई। सभी रिक्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग आफिसर दीपक कुमार श्रीवास्तव (रिटायर्ड जिला जज) ने की। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक अभिजीत सरकार मौजूद थे। इसके साथ ही एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के महासचिव मो.शफीक भी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे।
घोषित परिणामों में महासचिव के पद पर राजस्थान के तेजराज सिंह का निर्वाचन हुआ। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर उत्तराखंड के डा.डीके सिंह व दमन-दीव के हिमानिया सिंह, वरिष्ठ संयुक्त सचिव के पद पर हरियाणा के डा.जुगमिंदर सिंह, संयुक्त सचिव के पद पर छत्तीसगढ़ के समीर खान व दमन-दीव की स्वाति शुक्ला और कार्यकारिणी सदस्य के पद पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का निर्वाचन हुआ।
बताते चले कि गत दस अक्टूबर, 2021 को चुनाव की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से पूरी नहीं की जा सकी, क्योंकि हरियाणा की रोहतक जिला रजिस्ट्रार सोसायटी द्वारा एचएफआई के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। हालांकि राज्य रजिस्ट्रार सोसायटी हरियाणा द्वारा गत 11 नवम्बर, 2021 को दिए गए फैसले में प्रशासक की नियुक्ति रद्द कर दी।
इसके बाद परिणामों की घोषणा 13 नवम्बर को की गई। चुनाव की घोषणा के बाद हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव व सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई। आज हुई बैठक के दौरान हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से सम्बद्ध 34 यूनिटों में से 29 के प्रतिनिधियों ने जूम एप के द्वारा मौजूदगी दर्ज करायी।