लखनऊ, 12 जून 2024 – टेक्ट्रो लखनऊ एफसी ने लखनऊ में पहली बार डी-लाइसेंस कोचिंग कोर्स की शुरुआत की है। मॉडर्न स्कूल, अलीगंज में आज शुरू हुआ यह कोर्स शहर के फुटबॉल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल, प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी पान सिंह, एआईएफएफ प्रशिक्षक कुलदीप कुमार, और मॉडर्न स्कूल, अलीगंज की प्राचार्या सुश्री एम. केन उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य फुटबॉल कोचिंग की गुणवत्ता को बढ़ाना और स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना है। इस कोर्स में 24 स्थानीय कोच भाग ले रहे हैं।
शोक संदेश: जफर रजा का निधन, चौक स्टेडियम पर शोक सभा का आयोजन
लखनऊ, 12 जून 2024 – जाने माने खिलाडी जफर रजा का निधन कल लखनऊ में हो गया जिनकी खबर सुनकर खेल जगत में शोक की लहर छा गयी। जफर रजा का जन्म 07/06/1947 में हुआ। खेल कोटे से 1970 में डाक विभाग में कार्यरत हुए और 2007 में कार्य मुक्त हुए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे उनका बेटा मोहसिन राजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का खिलाड़ी जो कि उत्तर रेलवे में कार्यरत है और सिटी क्लब जो कि हिंदुस्तान की बेस्ट आठ टीमों में आता था उस क्लब से खेलते थे राइट आउट उनके निधन पर सभी खिलाड़ियों को काफी शोक है
लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चौक स्टेडियम पर शोक सभा की गई इसमें सभी खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे चौक स्टेडियम उनका घरेलू मैदान था इस मौके पर सिटी क्लब के पूर्व खिलाड़ी जमाल अहमद , विजय थापा, सिराज अहमद, प्रेमलाल बनोदा, रूपचंद , महेश चंद्र , शैलेंद्र कुशवाहा, पान सिंह, महेंद्र , सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , आकिल भाई, अनुराग मिश्रा (अनु ) पार्षद चौक , महेश , शुजात अली, अरिशी रजा, विशाल शाह , राहुल कुमार, रोशन आदि सभी लोग खिलाड़ी मौजूद थे ।