अब तक छ: बच्चों को बना चुका है शिकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में इस दिनों आदमखोर तेंदुए का जबरदस्त आतंक है, लोग दहशत के मारे दिन में भी अपने घरों से निकलने में कतरा रहे है उसकी वजह यह भी है कि आदमखोर तेंदुए ने इलाके में छठवें बच्चे को शिकार बना लिया था।
अब एक नयी घटना के अनुसार तेंदुए ने इलाके में एक और बच्चे पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। तेंदुए के लगातार हमले से ग्रामीणों और बच्चों में भारी दशहत व्याप्त है। ग्रामीण तेंदुआ को पकड़ने की गुहार लगा रहे है लेकिन वन विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर तहसील के थाना हरैया क्षेत्र जंगल से निकट ग्राम धरमपुर में बकरी चराने गए 10 वर्षीय समीर अंसारी पुत्र शरीफ अंसारी को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। इस प्रकार से अभी तक कुछ छह बच्चे इसके शिकार हो चुके है। मृतक की मां रुखसाना ने बताया बेटा समीर सोमवार को करीब तीन बजे ग्राम के ही दक्षिण में पंचायत भवन के पास बकरी लेकर चराने गया था कि अचानक झाड़ियां से आदमखोर तेंदुआ निकाला और समीर अंसारी को मुंह में दबा के भाग गया बकरी चरा रहे बच्चों ने शोर मचाया तब ग्रामीणों को जानकारी हुई।
ग्रामीणों ने किसी तरह नजदीक झाड़ियों से मृतक बच्चे को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि हो हल्ला करने पर आदमखोर भाग गया। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश छाया हुआ है। ग्राम के ही सुखसागर गुप्ता ने बताया कि मैं रात के आठ अपने घर पहुंचा तो लाश पोस्टमार्टम के लिए जा चुकी थी और इस बच्चे के गम में उसके बाबा भुजाव 65 वर्षीय बच्चे का गम बर्दाश्त ना कर सके उसका भी देहांत हो गया। एक घर में दो-दो मौत का तांडव हुआ ग्राम वासियों ने बताया कि रात दो बार गांव में फिर आदमखोर ने हमले का प्रयास किया लेकिन गावंवालों ने इकट्ठा होकर लाठियां और आग जलाकर उसे किसी प्रकार भगाया। फिलहाल वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पूरा जाल फैला दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
1 Comment
As a Newbie, I am always exploring online for articles that can help me. Thank you