लखनऊ 30 जुलाई 2023: बीबीएयू में आवारा मवेशियों का आतंक है। यूनिवर्सिटी परिसर में हर तरफ, हर जगह आपको आवारा मवेशी विचरण करते मिल जाएंगे। सुरक्षा गार्ड दिन भर आवारा मवेशियों खदेड़ते नजर आते हैं, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं से आ जाते हैं।
छात्रों का कहना है कि जब सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड आपस में लड़ते हैं तो लोगों के चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता हैं। रविवार को कई छात्र सड़क पर चोटिल होने से बाल बाल बचे।