इन दिनों यूट्यूब पर फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसकी शूटिंग लंदन में की गई है। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ दो खूबसूरत अदाकारा सहर अफसा और मधु शर्मा नजर आ रही हैं। यशी फिल्म्स की यह एक और प्रस्तुति है। इसके निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, ‘एक दूजे के लिए 2’ की कहानी सामाजिक संस्कारों और आधुनिकता के बीच सामंजस्य बिठाने वाली है। इसमें पवन सिंह को प्यार तो सहर अफसा से होता है, लेकिन परिवार के तथाकथित शान की वजह से शादी मधु शर्मा से होती है। ऐसे में एक साथ कई जिंदगियां बर्बाद होती है। सपने टूटते हैं। निर्देशक पराग पाटिल ने इस कहानी को इंटरनेशनली फिल्माया है। आखिर ऐसी घटनाओं से सामाजिक जड़ता को तोड़ने के लिए सीख लेनी चाहिए, फिल्म के जरिये पराग पाटिल कुछ यही कहना चाहते हैं। वैसे फिल्म की कहानी जहां भोजपुरी टच में ही, वहीं लोकेशन इसे इंटरनेशनल स्तर का बनाती है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का को-प्रोड्यूसर जबावा इंटरटेंमेंट – मडाज मूवीज है। यूके टीम प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं। फिल्म में पवन सिंह, सहर अफशा व मधु शर्मा के साथ मशहूर अभिनेत्री माया यादव और दीपक सिन्हा भी मुख्य भूमिका में हैं।