तोड़कर उठा ले गए गन्ने की मशीन वाली चलती फिरती दुकान, गन्ने का जूस बेचकर परिवार का पेट पालते हैं दुकानदार सतीश गुर्जर
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 42 के आघापुर गावं में आज एक घटना घटी जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है, जानकारी के अनुसार दिन की चिलचिलाती धूप में एक गरीब जिसकी चलती फिरती गन्ने के जूस की दुकान वह से सड़क पर जा रहा था अचानक से जिसे नोएडा अथॉरिटी ऑफिसर्स ने रुकवा लिया और उसे कूड़ा उठाने वाले बुलडोजर से जबरदस्ती अतिक्रमण के नाम पर गाड़ी में तुड़वाकर भरवा लिया, देखते ही देखते मजमा लग गया।
इस बीच दुकानदार सतीश गुर्जर ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हुए नोएडा अथॉरिटी ऑफिसर्स से दुकान वापस देने मांग करता रहा लेकिन अधिकारी और उसके कर्मचारी ज़रा भी न पसीजे। वहां खड़े लोगों ने भी गरीब की दुकान वापस देने की गुहार भी लगायी लेकिन उन सबका प्रयास भी निरर्थक रहा।
दुकान टूटकर हाथ से जाते देकर दुकानदार फफक कर रो पड़ा। इस बीच इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
उसके आंसू सोशल मीडिया पर विरोध की आंधी बन गए जिसने भी इसे देखा कड़ी प्रतिक्रिया दी फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।
गरीब की ओर बढे मदद के हाथ :
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखते ही लोगों के दिलों से आह निकली और सबने उस अधिकारी और कर्मचारी को जमकर कोसा। इस दौरान पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने कहा कि गरीब दुकानदार सतीश गुर्जर की जूस की मशीन अस्सी हज़ार की थी जिसके सहारे वह रोज चार सौ से साथ सौ रुपये कमा लेता था अब उसकी रोजी रोटी पूरी तरह से छिन चुकी है तो मैं उसे अपनी तरफ से दस हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता देता हूं ।
.@Twitter के दोस्तों !
कुछ जादू कीजिए।सतीश ने ये 80,000₹ में ख़रीदा था।₹400रोज़ कमाते थे।पर अब मशीन भी बर्बाद हो गई और दिहाड़ी भी गई।
मेरे पास सतीश जी का मोबाइल नंबर है। मैं 10,000 की तत्काल मदद कर रहा हूँ। जो भी इनकी मदद करना चाहते हैं , मुझे बताएँ। 2/2#HelpSatishGujjar pic.twitter.com/oyhTz0IQGV— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 23, 2022
उन्होंने निवेदन किया कि जिस किसी भाई बहन को इस गरीब कि मदद करना हो वह मुझसे उसका मोबाईल नंबर ले सकता है। उन्होंने इस घटना को अपने ट्विटर अकॉउंट पर भी शेयर किया है।