मिलिये सब सतरंगी की अभिनेत्री कंगन बरूआ से
अभिनेत्री कंगन बरूआ ने एक बातचीत में कहा कि वह सही मायने में शक्ति और मजबूती का प्रतीक है। वह सोनी सब के एक्सोक्लूकसिव फैमिली ड्रामा ‘सब सतरंगी’ की गार्गी है। गार्गी (कंगना बरूआ) हमें प्रेरित करने के लिये आई है, क्योंकि वह संभवत: शहर की सबसे मजबूत इरादों वाली महिला है। उसका आत्मविश्वास से भरपूर और निडर व्यवहार आपको चौंका देगा। भगवान ने हर किसी को अलग-अलग बनाया है, ताकि दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हों और गार्गी उसी में से एक है, जो उसे पूरा करेगी और उसे एक सही संतुलन देगी।
गार्गी एक बिन मां की बेटी है और इसलिये अपने पिता डैडी कुशवा (सत्यलजीत शर्मा), जोकि लोकल डॉन के रूप में मशहूर है, से उसे बहुत लगाव है। उसे पता ही नहीं है कि एक कम्पलीट फैमिली में रहने का अनुभव कैसा होता है। गार्गी एक निडर लड़की है और उसने हर स्थिति में खुद को ढलना सिखाया है।
कंगना बरूआ ने कहा, “मैं गार्गी को देखकर मंत्रमुग्धक हूं। यह किरदार इतना खूबसूरत है कि इसे निभाते समय वाकई में मेरे रोंगटे खड़े हो गए। वह एक प्याज की तरह है, जब आप उसे छीलना शुरू करते हैं, तो एक-के-बाद एक परत उतरती चली जाती है और उससे पहले से ज्याैदा प्याखर करने लगते हैं। मुझमें और इस किरदार में काफी समानतायें हैं और वह मुझसे बहुत हद तक मिलती जुलती है। वह आत्मविश्वास से भरपूर एक छोटे शहर की लड़की है, जिसे अब दुनिया को देखना चाहिये और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला।
बता दें कि कंगना बरूआ के इस सीरियल ‘सब सतरंगी’ का प्रसारण सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे तक सिर्फ सोनी सब पर होता है।