लखनऊ, 22 मई 2022: शनिवार 21 मई की दोपहर को दुधवा के पास एक दुखद घटना घटी। हमारे एक सूत्र के मुताबिक बकरी चराने वाली टांडे गांव की एक महिला दोपहर को खाना खाने के बाद नकहुआ नदी में हाथ धो रही थी, तभी पानी के अंदर से अचानक से एक मगरमच्छ ने निकल कर उसे गहरे पानी में खींच लिया। साथ की महिलाओं ने शोर मचाया इससे पहले ही मगरमच्छ उसे गहरे पानी में ले गया।
सूत्र के अनुसार रेस्क्यू टीम द्वारा 4 से 5 घंटे तक मगरमच्छ से बॉडी को छुड़ाने का प्रयास किया गया अंत में 6 बजे महिला की बॉडी प्राप्त हुई।
बता दें कि पानी में हाथ या पैर हिलाने से मगरमच्छ शिकार समझ कर पानी में नीचे नीचे ही आगे बढ़ता है और व्यक्ति पर हमला कर देता है। इस वजह से जंगल में हर वक्त आपको सतर्क रहना पड़ता है जरा से चूक जानलेवा हो जाती है।
- खबर : अनुराग प्रकाश