संघटन कि मांग सरकार कम से कम विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को दे मिनिमम वेतन
पटना, 17 नवंबर 2022 : दो दिवसीय रसोइयों का ‘ भुखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना ‘ आज राजधानी पटना के गर्दानीबाग मे संपन्न हो गया। इस मौके पर संगठन के संरक्षक जय सिंह राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के शोषण का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार आज माता अन्नपूर्णा का आपमान कर रही है। इन लोगों को सरकार अपने द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन देना भी जरूरी नहीं समझती है, इसलिए आज प्रदेश भर की रसोईया बहने भूखी-प्यासी यहाँ धरना देने को मजबूर हुई हैं।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से इन बहनों के लिए कम से कम निर्धारित न्यूनतम वेतन की मांग करते हैं। बिना इसके महिला उत्थान की बात करना एक छलावा है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को गरिमा पूर्वक जीने का अधिकार है, लेकिन सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवाहर कर रही है। रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदुर से भी बदत्तर हो गई है। ऐसे में अगर रसोइयों की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो हम सभी गांधी मैदान की जगह राज्य भर के सभी गली- चौक- चौराहे को भरने का काम करेंगे। यह आंदोलन वृहद होगा और इसके लिए जिम्मेदार सरकार होगी।