इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग बीते कई दिनों से जारी है। अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम पश्चिमी देशों का इजरायल को स्पष्ट समर्थन हासिल है, जिसकी वजह से उसके हौसले बुलंद हैं। इसी वजह से इजरायल गाजा पट्टी पर हमास को खत्म करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहा और लगातार बमबाजी कर रहा है। अभी तक तो बॉर्डर पर इजरायल के कई टैंक और सैनिक तैनात हवाई हमलों से ही ज्यादा अटैक हो रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में जमीन के जरिए भी इजरयली सैनिक गाजा पट्टी पर धावा बोल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल ने गुरुवार को दक्षिणी इजरायल-गाजा बॉर्डर पर सैंकड़ों की संख्या में टैंकों की तैनाती कर दी है और साथ ही सैनिक राजनीतिक प्रतिष्ठान और सैन्य शीर्ष अधिकारियों से सब कुछ स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। इजरायली टैंक और बख्तरबंद वाहनों पर सवार सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि गाजा में हमास पर जमीनी हमला जल्द ही किसी भी समय शुरू हो सकता है।
1 Comment
I’m still learning from you, but I’m trying to achieve my goals. I definitely love reading all that is written on your blog.Keep the stories coming. I loved it!