बीते दिनों यश कुमार की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर छाई रही। लगभग सभी जगह यश कुमार व निधि झा के सगाई के चर्चे आम रहें। सगाई के बाद यश कुमार की पहली फिल्म दंडनायक 18 फरवरी को बिहार-झारखंड, बंगाल व नेपाल के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली है।
यश की सगाई भले ही निधि झा के साथ हुई है लेकिन सगाई के बाद यश की पहली फिल्म खेसारी लाल की हिरोइन काजल राघवानी के साथ आ रही है। ये फिल्म निर्माण काल से ही चर्चा में रही है। शूटिंग की तस्वीर आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शको व फिल्म ट्रेड के लोगो में रोमांच बरकरार है।
दंडनायक को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए लिखा था की फिल्म से जुड़े तमाम टेक्नीशियन और एक्टर जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में योगदान दिया है सबको धन्यवाद,ये अब तक कि मेरी सबसे बेहतरीन फिल्म है। सिनेमा निर्माण के तकनीकी विकास में समय-समय पर प्रगति होती रही है,लेकिन कमजोर कंटेन्ट के कारण ये अपना पुराना पारंपरिक दर्शक खोता गया।
यश कुमार एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘दंडनायक’ में यश कुमार और काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं साथ ही प्रीति शुक्ला,राधे कुमार, वर्षा तिवारी,संजीव मिश्रा,नवीन मिश्रा,अवनीश दुबे,अनुराग ठाकुर,धनंजय सिंह,मनोज मोहानी,नौशाद शेख इत्यादि भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा, कार्यकारी निर्माता शैलेंद्र सिंह और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। कहानी यश कुमार का है।