ओटीटी और डिजिटल एरा में भी किसी फिल्म का सिनेमाघरों में लगातार 51 वें दिन हाउसफुल जाना आसान नहीं रह गया। खास कर भोजपुरी इंडस्ट्री में जहां आज सिनेमाघरों की ओर दर्शक का रुझान कम हुआ है, लेकिन फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ चल रही है। इस फिल्म का बिहार के सिनेमाघरों में आज 51 वां दिन है। यही वजह है कि थियेटर में युवा की शानदार भीड़ नजर आ रही है।
वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्ज्वल ने कहा कि जब फिल्में अच्छी बनेगी, तो लोग उसे पसंद करेंगे और सिनेमाघरों तक आएंगे। यह आज हमारी फिल्म ने साबित किया है। हमारी फिल्म आज बिहार में 51 वें दिन में पहुँच गई है। इसके अलावा फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ मुंबई, दिल्ली, यूपी, झारखंड, नेपाल, पंजाब और बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के समानांतर जितनी भी फिल्में आईं हैं, उसमें हमारी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ 15 जुलाई को बिहार – झारखंड में रिलीज हुई। 29 जुलाई को यूपी – दिल्ली में, फेस्टिवल वीक 12 अगस्त रक्षाबंधन व 15 अगस्त को मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई। अभी बिहार के साथ नेपाल और पंजाब में फिल्म चल रही है।