दक्षिण कोरिया की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पुराविद जेनिफर बेट्स ने दिया हड़प्पा वनस्पति अवशेषों पर व्याख्यान
लखनऊ 04, अगस्त 2023: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा गुरुवार को विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया । “विशेष व्याख्यान” की मुख्य वक्ता सियोल नेशनल विश्वविद्यालय, दक्षिण कोरिया की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पुराविद जेनिफर बेट्स ने हड़प्पा वनस्पति अवशेषों पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने पुरातन अवशेषों के आलोक में हड़प्पा वासियों के विविध पक्षों को उजागर किया । जिसमें उन्होंने हड़प्पावासियों के कई सारे पूरास्थलों के उत्खनन से प्राप्त वनस्पति अवशेषों के आधार पर उनके वनस्पति ज्ञान के बारे में बताया। जिसके आधार पर हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, लोटेश्वर, बाबरकोट, राखीगढ़ी आदि पूरास्थलों के निवासियों द्वारा खाने में प्रयोग किए जाने वाले अनाजों का उल्लेख किया।
उन्होंने बताया कि हड़प्पावासी गेहूं, जौ, बाजरा तथा चावल की खेती मौसम के अनुसार करते थे । उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जले हुए अनाज के दानों को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने पुरावनस्पति विज्ञान का इस्तेमाल पुरातत्व में किस प्रकार करते हैं इसका भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वी एम रवि कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रोफेसर एस विक्टर बाबू द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में प्रोफ़ेसर सूरादारापुरी, प्रोफेसर जया श्रीवास्तव, डॉ आनंद सिंह, डॉ सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ सुदर्शन चक्रधारी, डॉ रेणु पांडेय तथा काफी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.।