लखनऊ, 05 अप्रैल 2022: ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रहे चैती महोत्सव में 4 अप्रैल सोमवार को संस्था विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ने चन्द्रभाष सिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित म्यूज़िकल लाइट एंड साउंड ड्रामा रंग-ए-आज़ादी का मंचन कर देशभक्ति का संदेश दिया। नाटक जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है ,वह नर नहीं नर है नीरा और मृतक समान है की थीम पर आधारित था।
नाटक में दिखाया गया कि आज जिस स्वतंत्र फ़िज़ा में हम सांस ले रहे हैं वह हमें ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई है, स्वतंत्रता पाने के लिए कितने जांबाज वीरों ने अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं और आज भी बॉर्डर पर हमारी रक्षा पर लगे सैनिक हमारी आजादी की सांस के लिए अपनी जान कुर्बान करते रहते हैं । हमें इस आजादी को ऐसे ही जाया नहीं जाने देना चाहिए। जिन्होंने देश के लिए अपनी जानें कुर्बान कि हैं हम सब उनके ऋणी हैं।
भ्र्ष्टाचार मुक्त अपने देश से सच्चा प्यार ही देश के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।नाटक में जुही कुमारी, सुमन लता, अंकित कुमार, पीहू गुप्ता, आयुष पटेल, नीलकमल, कोमल ,अमित,शिक्षा,सोहैल सेख,ओमकार पुष्कर,आदित्य,विपिन, मुकेश आदि ने अभिनय किया।