प्रधनमंत्री व गृहमंत्री व कई अन्य बड़े बड़े लोग पहुंचे देखने मैच, लेकिन लगी निराशा हाथ, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास, धोनी और कपिल देव नहीं पहुंचे कपिल देव ने कहा मुझे नहीं बुलाया गया
भारतीय खेल प्रेमियों का दावा है कि बिना प्लानिंग व अति आत्मविस्वास से हारे वर्ल्ड कप ! इस बीच भारतीय खेल प्रेमियों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगो से पूंछा किसकी गलती से हारा भारत? इसके जवाब में लोगों अपने -अपने हिसाब से निगेटिव व पॉज़िटिव जवाब दिए। प्रतीक खत्री ने ट्विटर पर लिखा ऑस्ट्रेलिया शुरू से लेके अंत तक बहुत अच्छा खेली इसलिए जीती ऑस्ट्रेलिया। फिलहाल हार से भारतीय फैंस निराश है और ऑस्ट्रेलिया में जश्न का माहौल जारी है ।
फेसबुक यूज़र अभिषेक ने लिखा- जिंदगी भर सालता रहेगा रोहित शर्मा को यह दिन
रोहित शर्मा को आज का दिन शायद जिंदगी भर सालता रहेगा। आज उनकी गैर जिम्मेदारी पूरी भारतीय टीम पर भारी पड़ेगी। कप्तान थे आप, पहला विकेट जल्दी आउट होने के बाद आज आपका क्रीज पर रहना जरूरी था। आज का मैच साधारण मैच नहीं था। विश्व कप का फाइनल था। जरा सी चूक आपको इतिहास के महानतम कप्तानों में शामिल होने से वंचित कर सकती है। World Cup final तक पहुंचना हर बार संभव नहीं होता है। बड़ी मुश्किल से मिलता है यह अवसर। यह 50 ओवर का मैच था। T-20 नहीं था। आपने आज निराश किया। खैर, भारतीयों की उम्मीद एक बार फिर विराट कोहली पर।
कपिल देव और धोनी का इतिहास नहीं दोहरा सके
बता दें कि पहले भारतीय बैटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड की 137 रनों की शतकीय और मार्नस लाबुशेन अविजित 58 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के फाइनल मुकबाले में भारत को छह विकेट हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 47 स्कोर पर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सात रन, मिचेल मार्श 15 रन और स्टीव स्मिथ चार को खो दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन संयम के साथ खेलते हुए टीम को विजय के द्वार पहुंचा दिया। हालांकि जीत के दो रन पहले ट्रैविस 120 गेंदों में 137 रनों पर सिराज की गेंद पर गिल को कैच थमा बैठे।
इसके बाद 43 ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल दो रन बनाते हुए स्कोर 241 रन कर टीम को फाइनल मुकाबले में जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप की यह छठी खिताबी जीत है। वहीं भारत दूसरी बार
फाइनल में हारा है। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिये।
वहीं शमी और सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले केएल राहुल 66 रन, विराट कोहली 54 रनों की अर्धशतकीय पारी और रोहित शर्मा के धुआंधार 47 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है।