अखिलेश यादव ने किसानों की मौत का भी हिसाब मांगा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है। भाजपा ने ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ में जिस तरह का घालमेल किया है उससे साबित होता है कि भाजपाई राजनीति की जड़े भ्रष्टाचार के गहरे पाताल में चली गई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ को सर्वोच्च असंवैधानिक घोषित किये जाने से किसान आंदोलन के अंदर एक नई ऊर्जा आई है क्योंकि इन तथाकथित राजनीतिक चंदों के नाम पर जो लोग पिछले दरवाजे से भाजपा की हथेली गरम करके खेती-किसानी से जुड़े कारोबारों पर कब्जा करके अपना व्यापारिक स्वार्थ साधना चाहते थे, अब वो भाजपा को चंदा नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे के लालच में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर का जो हक मार रही थी, वो सब अब धीरे-धीरे ख़त्म होगा। अब ये बात किसानों- मजदूरों व भाजपा विरोधी लोगों द्वारा देश के हर गाँव, गली, मोहल्ले तक पहुँचनी चाहिए कि ‘भ्रष्ट भाजपा’ कैसे अमीरों से पैसे लेकर आम जनता के खिलाफ साजिश रचती है और भावनात्मक रूप से भोली- भाली आम जनता का शोषण करके अपना स्वार्थ साधती है।
अखिलेश यादव ने शंभू बार्डर पर प्रदर्शनकारी गुरदासपुर के किसान सरदार ज्ञान सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भाजपा से ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ के साथ-साथ किसान आन्दोलनों में हुई किसानों की मौत का भी हिसाब मांगा।