दीपावली की रौशनी के बाद इन दिनों उत्तर भारत खास कर बिहार में महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गयी है। वहीं लोक आस्था के महापर्व छठ और उसके लोकगीतों की महिमा में सराबोर होने की तैयारी में है। ऐसे में फ़िल्म कबीर सिंह का संगीत देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने भी एक भाव विभोर कर देना वाला छठ गीत ‘छठी मैया बुलाये’ गाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह गीत क्लिक रिकॉर्ड के म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ है।
बता दें कि यूपी से आने वाले विशाल मिश्रा अब तक अपनी छोटी सी उम्र में आईफा, फ़िल्म फेयर, जी सिने अवार्ड जैसे अवार्ड जीत चुके हैं, वे अब छठ पूजा के लिए गीत लेकर आये हैं। छठ पूजा के इस गीत में पहली बार इतने सारे म्यूजिशियन एक साथ आये हैं और सभी लोग इंडिया टॉप म्यूजिशियन हैं।
विशाल ने कहा कि महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से ” छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट है छठ पूजा का गीत ” ‘छठी मैया बुलाये’। आप हमें बहुत सारा प्यार और आशिर्वाद दीजिए। यह गीत तहे दिल से आप सब को अर्पण है। उन्होंने बताया कि यह गाना सभी श्रद्धालुओं को पसंद आएगी। इसका अपना अलग ही अंदाज और कलेवर है।