फैशन फोटोग्राफी और म्यूजिक वीडियो बना कर देश के लोगों के दिलों में बसने वाले मशहूर निर्देशक अभिजीत राजपूत जल्द ही एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी नए जेनरेशन के युवाओं पर आधारित है। इस वेब सीरीज का नाम ‘लवर्स’ है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। फिल्म की शूटिंग संभवतः दिसंबर महीने में शुरू होने वाली है।
अभिजीत अब तक कई पंजाबी अलबम, अंग्रेजी अलबम, फैशन फिल्म वीडियो और विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर सबों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं। उन्होंने पिछले 7-8 वर्षों में रेमंड, सब्यसाची, अनीता डोंगरे, पीएनजी ज्वैलरी और कई अन्य फैशन ब्रांडों के लिए 10+ डिजिटल – कॉर्पोरेट ऐड फिल्मो के डायरेक्शन किए हैं।
उन्होंने आज की पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से अपने घर पर फंस रही है। वे बहुत अधीर हो गए हैं। अगर उन्हें एक कलाकार बनना है तो उन्हें अपने घर से बाहर कदम रखना होगा, चीजों को देखना होगा, आसपास की चीजों को देखना होगा, जितना हो सके एक्स्प्लोर करें। कृपया अपने सपनों को समय दें, हार न मानें।