छात्र छात्राओं ने नारे लगाकर अभिभावकों, युवाओं को किया मतदान करने के लिए प्रेरित
बाराबंकी, 18 मई : स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट। अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है। आन बान शान से, सरकार बनाएं मतदान से, हमारा मतदान, लोकतंत्र की शान।, जैसे नारो से छोटी छंदवल, बड़ी छंदवल, ककरहा आदि गांवों की गलियां गुंजायमान हो गई।
छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से नारे लगाकर अभिभावकों, युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। गांव में जिस गली से रैली निकली, युवा, महिलाएं घरो से बाहर आकर रैली में शामिल हुए और मतदान करने के लिए हामी भरी। रैली का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने छात्र छात्राओं को मतदान के जयकारे लगाकर रवाना किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार की अगुवाई में मतदाता जागरूकता की कतारबद्ध रैली गांवो में निकली और लोगों की सहभागिता हुई। रैली के समापन पर प्रधानाचार्य ने अभिभावकों व युवाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। श्री विनोद कुमार ने मतदान शपथ पढ़कर सभी को शपथ दिलाया और कहा कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, सरिता यादव, पूनम रत्नाकर, प्रिया मौर्या, सरोज, सरस्वती, जियालाल सहित दर्जनों अभिभावकों व डेढ़ सौ की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।