गणतन्त्र परेड में सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी झाँकी

0
363

लखनऊ, 25 जनवरी। ‘ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्री राम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम’ की भावना से लबरेज स्कूल की अनूठी झाँकी आज जनमानस को गणतन्त्र दिवस परेड में ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश देगी।

झाँकी के पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि यह झाँकी ‘सर्वधर्म समभाव’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की महान संस्कृति के अनुरूप मानव मात्र से प्रेम करने की प्रेरणा दे रही है एवं प्रेम, प्यार, सहयोग, सौहार्द व भाईचारा से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान कर रही है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे एक उद्देश्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को जगाकर पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना की जाये।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here