लखनऊ। यूपी के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पर महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया। परिवार वालों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो युवक को पकड़कर पहले मुंह काला किया। इसके बाद फिर गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की तहरीर के आधार मारपीट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसका गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण महिला अपने पति और परिवार को छोड़कर दिल्ली में प्रेमी के यहां चली गयी। इसके बाद वो दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। आठ दिन पहले ही घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बहाने से गांव बुला लिया। आरोप है कि उसे और उसकी प्रेमिका को बंधक बनाकर मारपीटा गया। पेशाब भी पिलाया गया। इतना ही नहीं महिला के परिवार वालों ने युवक का मुंह काला करके जूते की माला पहनकर गांव में घुमाया। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है।
वीडियो में युवक गले में जूतों की माला टांगकर गांव की गलियों से गुजर रहा है और उसके पीछे-पीछे बहुत सारे ग्रामीण चलते दिखाई दे रहे है। उधर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर महिला के परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज था। वीडियो सामने आने के बाद अन्य धाराओं में परिवर्तन किया गया है। पीड़ित न जिन लोगों पर आरोप लगाए उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। टीम गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है जरूरत पड़ने पर महिला का भी बयान दर्ज कराया जाएगा।