पटना, 28 अक्टूबर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने बाटागंज, दीघा में SMPL स्टोर का उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, जदयू अभिषेक झा और पांडेय फैमली के लोग मौजूद रहे।
उदघाटन कर बाद समीर महासेठ ने कहा कि लघु उद्योग के खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। ऐसे मॉल और स्टोर खुलने से राज्य में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। ऐसे उद्योग धंधे प्रदेश में प्रखंड स्तर तक खुलने से रोजगार की संभावना बढ़ेगी और सरकार ऐसे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ततपर है।
उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लगातार काम कर रही है। सभी विभाग में इसके लिए काम चल रहा है। छोटे उद्योग धंधे से प्रदेश की इकनॉमी को फायदा होगा। हमारा विभाग इस दिशा में काम करने को ततपर है। बिहार में उद्योग की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं। हम आने वाले दिनों में उन संभावनाओं को आगे बढ़ने के साथ युवाओं को बेहतर रोजगार देने का काम करेंगे।