कांग्रेस महासचिव ने आज महराजगंज जिले में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। महराजगंज में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो भी किया। महराजगंज के पनियरा, फरेंदा और नौतनवा में आयोजित जनसभाओं में महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर योगी-मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 70 लाख रोजगार का वचन दिया था पर सच्चाई यह है कि पांच साल में 4 लाख रोजगार भी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आप बदलाव ला सकते हैं, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करिए कि सत्ताधारी लोगों की, नेताओं की हिम्मत न हो कि वो आपकी समस्याओं की उपेक्षा करें।
मैं तीन साल से इस समस्या के लिए आवाज उठा रही हूं:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस देश की आजादी के लिए और उसके बाद भी अपनी शहादत दी। मेरे परिवार के सदस्यों ने अपनी शहादत दी इस देश के लिए, मेरे पिता भी शहीद हुए, आपको गुमराह करके कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़े, यहां से एक नई राजनीति की शुरुआत हो।
उन्होंने कहा कि कोई नेता आज हमारे नौजवान भाइयों से पूछता है कि भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कैसे आ गया ? कोई कहता है कि हम इसे ख़त्म करना चाहते हैं, भर्ती प्रक्रिया को छह महीने में पूरा करेंगे ? कोई नहीं करता है। यहां आकर वे आतंकवाद, पाकिस्तान, धर्म और जाति की बात करते हैं। महंगाई कैसे घटेगी, छुट्टा जानवर की समस्या का हल कैसे होगा ? इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। मैं तीन साल से इस समस्या के लिए आवाज उठा रही हूं, मैंने चिट्ठी लिखी और बताया कि इस समस्या को छत्तीसगढ़ में हमने कैसे सुलझाया है। इन्हीं बातों को आप उत्तर प्रदेश में लागू कीजिए।
उन्होंने कहा कि आजतक उस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं आया। पिछले हफ्ते प्रचार के लिए पीएम आए और एक मंच पर कहा कि मुझे संज्ञान ही नहीं था कि छुट्टे जानवरों की समस्या से उत्तर प्रदेश के लोग जूझ रहे हैं।
बिजली के बिल तक नहीं दे पा रहे हैं लोग :
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हमने उत्तर प्रदेश में हजारों लखपति बना दिए, मैंने गांव-गांव जाकर देखा है, लखपति तो नहीं मिले, गरीबी जरूर दिख रही है। मुझे परेशानी दिख रही है, छोटे दुकानदार-व्यापारी मुझे मिलते हैं, जो कभी अच्छा खासा व्यवसाय चला रहे थे। आज कहते हैं, कोरोना आया, लॉकडाउन हुआ, बिजली के बिल तक नहीं दे पा रहे हैं, कमाई नहीं हो रही है, कर्ज में डूबे हैं। किसानों से मिलती हूं, वे छुट्टे जानवरों से तो परेशान ही हैं, उपज का दाम नहीं मिल रहा, खाद नहीं मिल रही। मैं किसानों के घर जाती हूं, उनके परिवार वालों से मिलती हूँ, उनकी समस्याएं देखती हूं। खाद के लिए लाइन में खड़े किसान की मृत्यु हो जा रही है। इस सरकार की सच्चाई यह है कि छोटे दुकानदार, व्यवसायी, महिला, किसान और नौजवान सब परेशान हैं।
जो आप बेच रहे हैं वह कांग्रेस ने बनाया है:
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आप अपने बच्चों को इसलिए पढ़ाते-लिखाते हैं ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें, रोजगार मिले, आपकी भी आर्थिक सहायता कर सकें। इसलिए तो नहीं करते हैं कि आपके बच्चे सरकार द्वारा दिए जा रहे है एक बोरा राशन और कुछ पैसों पर निर्भर हो जाएं। भाजपा सरकार को लगता है कि एक बोरा राशन देकर उसकी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है। नेता भूल गए हैं कि उनका धर्म आपकी सेवा करना है। ऐसा नेता आपके किसी काम का नहीं है, निकम्मा है वह। कांग्रेस की सरकारों ने एनटीपीसी, बीएचईएल जैसी संस्थाएं बनाईं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। लेकिन इस सरकार ने सब बेच डाला। आज भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने बनाया क्या 70 साल में ? मैं कहती हूं 70 में बनाया नहीं होता, तो आप बेचते क्या। जो आप बेच रहे हैं वह कांग्रेस ने बनाया है। आपने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को बेच डाली।