आशीष नेहरा दिया गेंदबाज के भविष्य पर बड़ा बयान
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हाल में दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचा है। भुवनेश्वर एक से ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में छह विकेट चटकाए।
उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4 की स्ट्राइक रेट से ये विकेट निकाले। उनके इस प्रदर्शन के लिए भुवी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया। भुवी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा उन्हें टी20 वल्ड कप 2022 के भारतीय टीम में शामिल होता नहीं देख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहरा का मानना है कि व्हाइट बॉल के क्रिकेट में भुवनेश्वर की जगह पक्की नहीं है। नेहरा ने हाल में बतौर कोच आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है। उनका मानना है कि टी20 में जब भारत की पूरी गेंदबाजी आक्रमण वापस आएगी तो फिर भुवी को वहां जगह नहीं मिलेगी।
नेहरा ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में सिर्फ चार तेज गेंदबाजों का चयन होगा और इसमें उनका नाम नहीं होगा। भुवनेश्वर के भविष्य को लेकर नेहरा के इस बयान के बाद अब भुवी के फैस का भड़कना तय लग रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ‘भवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में काफी कमाल की गेंदबाजी की। उनकी गेंदें काफी स्विंग हो रही थी।