भोजपुरी सिने जगत में युवा दिलों की धड़कन एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपने नए साल की शुरुआत झाल बजाकर की है। इसमें उनका साथ भोजपुरी के स्टनिंग न्यू कमर श्वेता म्हारा ने निभाया है और अब यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं।
लिंक : https://youtu.be/B4-Sja41gqo
यह गाना म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह टॉप 20 में ट्रेंड भी करने लगा है। गाना पार्टी जोनर का है, जिसकी धुन पर लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लग रहे हैं।
इस बाबत सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि झाल साल का पहला हिट गाना बनने जा रहा है इसके लिए भोजपुरी की आवाम को प्रणाम।