इंडिया को घमंडिया कहने वाले खुद घमंडी हैं , सीट शेयरिंग मुद्दा नहीं, दिखाएंगे बड़ा दिल: अखिलेश
लखनऊ, 20 अगस्त 2023: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर योगी सरकार को कटघरे पर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि घमंडिया बीजेपी को हम सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं।
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं:
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात करते फिल्म स्टार अभिनेता रजनीकांत। इस मुलाक़ात के बाद अखिलेश यादव ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
ये नई भर्ती है जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है। अखिलेश ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जिस दिन प्रदेश में किसी अन्नदाता की या फिर किसी गरीब की जान उस नई भर्ती की वजह से न जा रही हो।
दरअसल पूर्व सीएम अखिलेश यादव सांड के मुद्दे पर बिना नाम लिए प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर थे। अखिलेश ने कहा कि मैं नाम नहीं बोलना चाहता था इनकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है। अखिलेश ने सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला कि सांडों को यह नंदी मानते हैं। अरे हम कैसे कह दें कि यह नंदी है जो हर रोज एक व्यक्ति की जान लेगा।