अगर आपने भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करा रखा है तो इस महीने के आखिर में केंद्र सरकार आपको बड़ी खुशखबरी दे सकती है, जिसके बाद से आपको इस स्कीम पर ज्यादा फायदा मिल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें इस समय स्मॉल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा देने वाली योजना है। इस योजना को सरकार ने बेटियों के लिए शुरू किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव करने का प्लान बना रही है. सरकार हर तिमाही इन योजनाओं के ब्याज की समीक्षा करती है। जिसका लाभ आपकी बेटियों को मिल सकता है।