पीलीभीत में बाघ ने 15 ग्रामीणों को बनाया शिकार बना डाला इससे नाराज पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सांकेतिक धरना देकर प्रदेश सरकार को जमकर कोसते हुये टाइगर रिजर्व की तार फेंसिंग करने और जिन ग्रामीणों की बाघ के हमलों में मौत हुई है उनको तुरंत मुआवज़ा देने की मांग की।
ज्ञात हो कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकले बाघों द्वारा सिलसिले बार 15 ग्रामीणों को निवाला बना डाला था जिससे इलाके में बाघ का आतंक फ़ैल गया हैं ग्रामीणों की बाघ से रक्षा के लिए पूर्व मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगे पूरी नही की जाती है। तो वह अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। पूर्व मंत्री ने अपनी 15 सूत्रियें मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौपा।
दरअशल पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में बाघ बीते 9 माह में 15 ग्रामीणों को अपने गाल में समा चुका है। इन हमलों का चारो ओर विरोध हो रहा है। बाघ के हमलों से नाराज़ सपा के पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने आज अपने भारी समर्थकों के साथ नेहरू पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
Add A Comment