सफल शुरुआत कार्यक्रम की तरफ से लखनऊ नगर के 392 स्लम्स में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी अन्तर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्था, हिंदुस्तान यूनीलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है । इसी क्रम में लखनऊ के 4 नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलीगंज, इंदिरानगर, सिल्वर जुबली ,एनके रोड, में 0-2 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता को बच्चों की सफल परवरिश के लिए जागरूक करने हेतु सफल शुरुआत कार्यक्रम आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में श्रुति की फ़िल्म के माध्यम से बताया गया की यदि बच्चे के शुरुआती २ वर्षों में उनको संक्रमण से बचाया जाए और उनको सही पोषण दिया जाए तो माता पिता दोनों मिलकर बच्चे का भविष्य सफल बना सकते हैं।
शुरुआती २ वर्षों में ही उनका बौद्धिक विकास तेज़ी सी होता है ।और अगर इन शुरुआती वर्षों में बच्चा बार बार बीमार पड़ता है तो उसका शारीरिक और बौद्धिक विकास में बाधा आ जाती है ।सभी माता पिता छोटी छोटी बातों पे ध्यान देकर अपने बच्चों को संक्रमण से बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम में हाथों पे अनदेखे कीटाणु दिखाकर साबुन से हाथ धोने के महत्व को बखूबी समझाया गया ।
सफल शुरुआत कार्यक्रम मुख्यतः 0-2 वर्ष तक के बच्चों के माता पिता को बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण तथा हर ख़ास मौक़े पे साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यरत है ।
इस कार्यक्रम में चारों नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे साथ ही साथ श्री शशिकांत पांडे, निधि पांडे, मनोज कुमार, सौरभ दीक्षित ने प्रशिक्षण दिया l इस मौके पर सफल शुरुआत के प्रोजेक्ट कंट्रोलर राजीव कुमार तथा अन्य ग्रुप एम के पदाधिकारी तथा 105 आशा उपस्थित रही l