उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे रुपया 20596 करोड के एवज में जहां उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल कर विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी किए जाने की मुहिम छेड रखी है और विद्युत नियामक आयोग द्वारा पावर कारपोरेशन से जवाब तलब किया गया है जिसका जवाब अभी प्रतीक्षित है।
इसी बीच बिजली दरों में कमी कराने को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा से मिलकर एक जनहित लोक महत्व प्रस्ताव सौपा।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को दिखवा कर उचित निर्णय कराएंगे।