भोजपुरी फिल्म ‘होते होते प्यार हो गया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार प्रदीप पांडेय चिंटू एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में लव एंगल और कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस है, जिसका क्लाइमेक्स आपको चौंकाने वाला होने वाला है। फिल्म में मशहूर अभिनेत्री सहर अफशा गेस्ट एपीयरेंस में नजर आ रही हैं।
फिल्म की शूटिंग लंदन बेस्ड है। फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है फिल्म के निर्माता मनीषा सिन्हा,शिवांशु पांडेय हैं। निर्देशक आनंजय रघुराज हैं।
फिल्म ‘होते होते प्यार हो गया’ की प्रस्तुति मशहूर निर्माता अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स इंटरप्राइजेज ने की है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, कृष्ण कुमार, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, खुशी झा, अदिति रघुराज मुख्य भूमिका में हैं।