फिल्म “विवाह 3” के ट्रेलर का रन टाइम 3:32 मिनट है, जिसकी शुरुआत फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के सीन से होता है, जो गम में डूबी अँधेरे जंगल में बैठी नज़र आ रही है और ट्रेलर का अंत आम्रपाली दुबे के द्वारा शूटआउट से होता है. फिल्म का ट्रेलर इन्हीं दो बिन्दुओं के बीच केन्द्रित है, जिसमें एक्शन, इमोशन, प्यार और तकरार के साथ दिल को छू लेने वाली लग रही है.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़की की शादी कहीं और होती है, तब उसका प्रेमी उसकी शादी में आकर डांस कर अपने अनकंट्रोल्ड हो जाता है. मगर इस फिल्म में इसके विपरीत नज़र आएगी. फिल्म में संजय पांडेय और अवधेश मिश्रा भी अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान खींचते नज़र आते हैं. कुल मिला कर ट्रेलर दिलचस्प है और फिल्म में क्या कुछ होगा, इसके लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.
फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है. ऐसे में हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें.
गौरतलब है कि फिल्म “विवाह 3” में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं. छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं. एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं.