गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के तत्वाधान में आज कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहे पर 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने किया।
महासचिव डॉ.राघवेंद्र शुक्ल के साथ सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महासमिति के उपाध्यक्ष डॉ.पशुपति पाण्डेय, सचिव गण सी जी नायर, के के मौर्य, श्री आलोक मिश्रा, कर्नल ए.एन.पाण्डेय, जे.एन. मिश्र, क्रीड़ा सचिव नंदनी मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव राम दयाल मौर्य, आई टी प्रभारी अमित शर्मा, नगीना प्रसाद, बीएल तिवारी,ओम अग्रवाल बाबू सिंह सिसोदिया नफीस अहमद, अनिल, ओ पी दीक्षित, अमित मिश्रा, ए एन उपाध्याय, महिला प्रभारी डॉ.चित्रा सक्सेना, अर्चना अग्रवाल, प्रतिभा शाही, डा. सुषमा तिवारी, कार्तिका माथुर, अधिकांश उपखंड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं गोमती नगर के संभ्रांत नागरिक एवं गोमती नगर थाना के कुछ पुलिस स्टाफ भी उपस्थित थे।
उपरोक्त कैंडल मार्च निकालने के बाद स्वर्गीय श्री मनीष वर्मा, उप निरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस, जिनकी आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो गई; उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।