लखनऊ 06 अक्टूबर 2021: स्वाधीनता संग्राम, विभाजन विभीषिका, राष्ट्र रक्षा, वैश्विक महामारी एवं राष्ट्ररक्षा में शहीद हुए असंख्य क्रान्तिवीरों को आज गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर सामूहिक तर्पण -श्रद्धार्पण कर ‘‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन-शहीद श्राद्ध’ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम का आयोजन सुमंगलम सेवा साधना संस्थान के राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के तहत कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षय वट, शहीद स्मृति समारोह समिति, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जयति भारत परिवार, अक्षय वट, जनहित परिवार एवं तथ्य फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के संरक्षक कर्नल लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि श्राद्ध पद्धति सम्पूर्ण जीवमात्र को पोषण प्रदान करने की वैज्ञानिक अवधारणा है। अपने मृत पूर्वजों एवं सगे संबंधियों के साथ- साथ समस्त जीवमात्र के प्रति प्रकट की गई अगाध श्रद्धा एवं सम्मान का नाम ही श्राद्ध है। आजाद हिन्द फौज और क्रान्तिकारियों से सम्बन्धित संस्मरण सुनाकर सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। हम सभी अपनी प्रतिभा छमता देश के सर्वांगींण विकास के लिए लगायें यही शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र, लैकपैड के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, लखनऊ सहकारी बैंक के अध्यक्ष मान सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता डॉ संजय गौड, सह मुख्यालय प्रभारी लक्ष्मण चौधरी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की राखी अग्रवाल, लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा दिवेदी, पद्मश्री वचनेश स्मृति संसथान के सचिव डॉ शशि कान्त गोपाल, मानवीय दिवेदी, मंजुल रायजादा, राष्ट्रवादी कवी विजय त्रिपाठी, समाज सेवी किरण श्रीवास्तव, एडवोकेट पयागमती गुप्ता, विनोद तिवारी अप्पू, डॉ चेत नारायण सिंह, एडवोकेट आदर्श सिन्हा आदि ने उपस्थित होकर कृतज्ञ भाव से शहीद क्रांतिवीरो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र के सुख -शान्ति -समृद्धि का संकल्प लिया । शिया पी जी कालेज एन सी सी के 63 बटालियन ने गार्ड ऑफ आनर क्रांतिवीरों को दिया।