वीडियो वायरल होने के बाद TTE को रेलवे ने किया सस्पेंड
लखनऊ, 18 जनवरी: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी ने एक युवक टिकट चेकिंग के नाम पर इस कदर पीटा की लोग सहम गए। जबकि प्रतक्ष्यदर्शियों का कहना है कि युवक के पास टिकट भी था जोकि जनरल का था लेकिन वह स्लीपर में बैठ गया था जिससे टीटी का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया और उसने उसे बेइज्जत के साथ बुरी तरह से पीटा।
ट्रेन की बर्थ में ऊपर की ओर बैठे एक युवक के विरोध करने पर उस टीटी ने उसे भी अभद्रता के साथ पीटने की कोशिश की। बताया जाता है कि वह युवक मीडिया से जुड़ा व्यक्ति था। जिसकी वजह से वीडियो वायरल हुआ। वीडियो जिसने भी देखा कड़ी निंदा की।
इस वीडियो की शिकायत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक भी पहुंची जिससे रेल मंत्रालय ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और टीटी को संस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिससे रेल मंत्रालय की छवि धूमिल हो रही है।