नयी दिल्ली, 25 सितंबर :वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने कांपैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) टीयूवी300 का एक नया संस्करण पेश किया। मुंबई में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.66 लाख रपये है।
कंपनी ने कहा कि नये टी10 संस्करण में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन और फॉक्स लेदर सीट समेत कई अतिरिक्त फीचर दिये गये हैं। इस संस्करण का अंदरूनी हिस्सा पिनइनफरीना ने डिजायन किया है।
कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) विजय राम नकरा ने कहा, टीयूवी300 ने पहले ही खुद को कांपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्थापित कर लिया है। इसके साठ हजार से अधिक संतुष्ट उपभोक्ता हैं।
उन्होंने कहा कि टी10 संस्करण एसयूवी के खरीदारों के बीच टीयूवी300 का आकर्षण और बढाएगा। यह उनकी अपेक्षाओं और जीवनशैली के अनुकूल है।