सर्दियाँ आने के साथ टीवी के कलाकार बता रहे हैं कि इस बार की सर्दियों में उनके सबसे पसंदीदा स्नैक्स कौन से हैं। जिन्हें देखकर ही उनका जी ललचा जाता है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने बताया, ‘ठंड के मौसम में मुझे अपनी कई स्वादिष्ट रेसिपीज खाने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने होमटाउन उत्तर प्रदेश में टमाटर और पालक की चाट और समोसा खाने का कोई मौका नहीं चूकता हूँ। इस मौसम के दूसरे पकवान, जैसे कि चूड़ा मटर, जिसे ताजा हरे मटर, पोहा और हरे मटर की करी से बनाया जाता है और गाजर का हलवा मेरा सदाबहार फेवरेट है।’
‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी, ऊर्फशुभांगी अत्रे ने बताया, ‘सर्दियों के दौरान मेरा सबसे पसंदीदा फूड होता है गाजर का हलवा। इंदौर की होने के नाते मुझे गजक और गराडू की याद आती है, क्योंकि सर्दियों के दौरान मैं उन दोनों का मजा लिया करती’ ।
शो ‘अटल’ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, ‘सर्दियों के लुभावने पल में मुझे गरम वडा पाव और भाजी (पकोड़ा) का स्वर्ग जैसा संगम बड़ा ही सुख देता है। अपने चहेते मिसल पाव और थालीपीठ का मजा तो मैं सर्दियों में ही नहीं, हर मौसम में लेता हूँ।’