सोनी सब खुशियाँ फैलाने के अपने वादे में नई जान डालते हुए एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है। यह चैनल अब अपने सभी शोज के नये एपिसोड्स सप्ताह में 6 दिन प्रसारित करेगा। हफ्ते में 6 दिन की प्रोग्रामिंग शुरू करने के लिये सोनी सब ने एक खास महासंगम शनिवार के लिये राखी सावंत और केतन सिंह की जोश और एनर्जी से भरी जोड़ी को लिया है। राखी और केतन दो सबसे मशहूर चोरों ‘’बेगम और बादशाह’’ की भूमिका में दिखाई देंगे। इन चोरों ने 21 राज्यों में लूट मचाई है और अब भी भाग रहे हैं। उनका असली नाम और चेहरा कोई नहीं जानता है,क्योंकि उन्होंने लोगों को अपना हुलिया बदलकर ठगा है। पुलिस के पास सुराग के नाम पर केवल उनका छद्मवेश और खास बेगम बादशाह कार्ड है। यह दोनों शोज 9 अक्टूबर को स्पेशल महासंगम शनिवार को आएंगे।
राखी सावंत ने कहा, ‘’सोनी सब लोगों की जिन्दगी में खुशियाँ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें उसका साथ देने पर मैं बहुत उत्साहित हूँ। अपने सभी शोज को छह दिन प्रसारित करने का सोनी सब का फैसला खुशी देने वाला है, क्योंकि मेरा मानना है कि मनोरंजन पर कभी पूर्णविराम नहीं लगना चाहिये। महासंगम शनिवार के लिये, केतन और मैं इस चैनल के शोज की स्टोरीलाइंस में रोमांचक ट्विस्ट्स और टर्न्स लेकर आएंगे और दर्शकों को बांधकर रखेंगे।
‘वागले की दुनिया’ में राजेश की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा कि यह सोनी सब की एक बेहतरीन पहल है, क्योंकि इसके द्वारा उसने अपने वफादार दर्शकों के लिविंग रूम के लिये मनोरंजन का एक दिन बढ़ा दिया है। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और उनकी निरंतर सराहना से चैनल उनकी रोजाना की जिन्दगी में मनोरंजन का एक दिन बढ़ाने के लिये प्रेरित हुआ है। दर्शकों को आराम से बैठकर कंटेन्ट के उस बेहतरीन लाइन-अप का मजा लेना चाहिये, जो हमारे पास उनके लिये है और देखना चाहिये कि आगे क्या होगा।‘’
‘शुभ लाभ- आपके घर में’ सविता का किरदार अदा कर रही गीतांजलि टिकेकर ने कहा, ‘’महासंगम शनिवार कई मौके और गुथी हुई कहानियाँ लेकर आएगा। राखी और केतन के आने से शोज के एपिसोड्स पहेलियों और रहस्यों से भर जाएंगे, क्योंकि वह दोनों एक खास काम में लगे हैं। मेरा मानना है कि अब हफ्ते में छह दिन दर्शकों से मिलना एक सौगात की तरह है !’’