बीएसएफ के जवान हैं दोनों सगे भाई, कई विश्व कीर्तिमान है इनके नाम
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर । सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने चार नये विश्व कीर्तिमान स्थापित किये हैं। यह कीर्तिमान बाइक स्टंट में स्थापित किया गया है। इतिहास रचने वालों में टीम कप्तान अवधेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर उप कप्तान विश्वजीत भाटिया आपस में सगे भाई हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं।
सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज टीम ने विजय दिवस पर नये विश्व कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला शुरू की थी। 21 दिसंबर को जाँबाज टीम के टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटर साइकिल पर लगा 12 फिट 10 इंच के पोल पर खड़े होकर चलती हुई मोटर साइकिल कि उल्टी दिशा में खड़े होकर लगातार 5 घंटे 26 मिनट 03 सेकंड लगातार मोटर साइकिल चलाकर 174.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। यह खतरनाक स्टंट आर के वाधवा परेड ग्राउंड छावला नई दिल्ली में हुआ।
इसी श्रृंखला में दिनांक 19 दिसंबर को आरक्षक प्रसनजीत एन आर देव ने रचा इतिहास। सीमा सुरक्षा बल की जाँबाज मोटरसाइकिल टीम के आरक्षक प्रसनजीत एन आर देव ने रॉयल एनफील्ड 350सी सी मोटरसाइकिल कि फ्यूल टंकी पर खड़े होकर लगातार 01 घंटा 40 मिनट 06 सेकंड मोटरसाइकिल चलाकर 59.1 किलोमीटर दूरी तय करके एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। यह इवेंट टोल प्लाज़ा नंबर 21 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश पर किया गया।
आपको बताते चलें इंस्पेक्टर टीम कप्तान अवधेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर उप कप्तान विश्वजीत भाटिया आपस में सगे भाई हैं ओर ये गोरखपुर के रहने वाले हैं। एक ही परिवार के दो सगे भाई ने दिनाँक 16 दिसंबर से अभी तक तीन विश्व कीर्तिमान बनाया है। टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह के नाम से छह विश्व कीर्तिमान है। ऐसा लगता है दोनों भाइयो में विश्व कीर्तिमान कि बरसात करने का इरादा है। ये दोनों सगे भाई गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले इनके पिता बाबू लाल भाटिया भूतपूर्व सैनिक अधिकारी जो ग्राम माठिया चौरीचौरा गोरखपुर के निवासी है। सीमा सुरक्षा बल के जाँबाज टीम कप्तान इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह बताया कि पंकज कुमार सिंह आई पी एस महानिदेशक सी.सु.बल के दिशा निर्देशों अनुसार जाँबाज टीम ने विश्वकीर्तिमान स्थापित करने का बीड़ा उठाया था।