लखनऊ। दो दिवसीय नि:शुल्क डेंटल चेकअप शिविर का शुभारंभ रविवार को राजधानी के ऐशबाग स्थित बीसीसी विजन अपार्टमेंट में किया गया। शिविर के पहले दिन रविवार को करीब 150 लोगों की नि:शुल्क डेंटल चेकअप कर उन्हें परामर्श दिया गया।
डॉक्टर नातू केयर एन क्योर डेंटल क्लीनिक के दो दिवसीय नि:शुल्क डेंटल चेकअप शिविर का शुभांरभ केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर एसएन नातू एवं ऐशबाग के पूर्व पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा साकेत शर्मा ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ऐशबाग के पूर्व पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा साकेत शर्मा, अहियागंज के पार्षद नरेंद्र शर्मा एवं ऐशबाग के वर्तमान पार्षद संदीप शर्मा उपस्थित थे। दो दिवसीय नि:शुल्क डेंटल चेकअप शिविर को सफल बनाने में केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर एसएन नातू, ऐशबाग के पूर्व पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा साकेत शर्मा, अहियागंज के पार्षद नरेंद्र शर्मा, ऐशबाग के वर्तमान पार्षद संदीप शर्मा, मंडल मंत्री रवि जायसवाल, क्लीनिक के प्रबंधक डॉ. सुबोध नातू, डॉ. वैशाली नातू ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।