लखनऊ, 25 सितम्बर 2021: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज राजधानी लखनऊ में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह में लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर एवं अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का कार्य सराहनीय है वर्तमान मे जो पुलिस अधिकारी कार्यरत हैं उनके द्वारा उद्योग और व्यापार को समुचित सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने राजधानी लखनऊ के एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए कहा कि संगठन के राष्ट्रीय मंत्री जिनका लोहे का व्यापार है रिपन कंसल उनके मुनीम से लाखों रुपए की डकैती 7 बदमाशों के द्वारा गोसाईगंज थाने के आसपास की गई थी जिसकी तत्काल सूचना थाने पर दी गई और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मी उसको पर्दाफाश करने में लग गए उसका परिणाम यह हुआ कि लगभग 1 माह के अंदर सभी सातों बदमाश देश के अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए और लूटे गए रुपए बरामद करवा लिए गए यह साबित करता है की पुलिस अगर चाहे ले तो कोई भी अपराधी उससे बच नहीं सकता और कोई भी अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का दुस्साहस नहीं कर सकता।
इस घटना में मेहनत करने वाले सभी पुलिसकर्मी वास्तव में सम्मान के योग्य हैं जिन्होंने दिन रात एक कर के अपराधियों को पकड़ा और माल की बरामदगी की घटना का खुलासा करने वाले सभी प्रमुख पुलिस कर्मियों को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मी पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री ध्रुव कुमार ठाकुर, डीसीपी साउथ श्री गोपाल चौधरी, डीसीपी क्राइम श्री पीके तिवारी, एडीसीपी क्राइम श्रीमती
प्राची सिंह,आईजी पीएसी लखनऊ श्री नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी श्री पुरेंद्दू सिंह, एसीपी क्राइम श्री प्रवीण मलिक, एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी, अमरनाथ वर्मा, तेज बहादुर, धर्मेंद्र यादव, सुधीर यादव, फिरोज आलम सिद्दीकी, विवेक कुमार, श्याम बाबू सिंह, श्रवण कुमार, रणविजय सिंह, दिलीप मिश्रा सुनील कुमार, मनजीत सिंह, रविंद्र, आमिर हमजा, जितेंद्र भाटी, कुलदीप कुमार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, श्रीमती शिल्पी सिंह, विजय यादव, वीर सिंह, अतुल पांडे, अजय कुमार, सूरज कुमार, राजीव, बालकुश यादव, अभिषेक कुमार सम्मान समारोह में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ पुलिस इसी तरह से यथोचित सेवा का कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर पुलिस सम्मान समारोह मैं उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कार्य कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नगर महामंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छबलानी,कार्यवाह अध्यक्ष जावेद बेग,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष आसीम मार्शल, महामंत्री अश्वनी वर्मा,प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी,उपाध्यक्ष पतंजलि सिंह, पंडित अनुज गौतम,मो.सालिम, रज्जन खान,रुप यादव,रामकृष्ण मिश्रा, मलखान सिंह आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।